वर्तमान में पेयजल की भारी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना - भिंडर
Headline News
Loading...

Ads Area

वर्तमान में पेयजल की भारी समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना - भिंडर

पेयजल सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है
जनता सेना की जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व विधायक भिंडर ने लोगों से किया सवाद
   उदयपुर/राजस्थान।। जनता सेना राजस्थान द्वारा निकाली जा रही है जन संवाद यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन सोमवार को कानोड़ नगर पालिका के वार्ड 10, 11, 12, 13, 15 और 16 में पहुंच करके जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने लोगों से संवाद करके समस्याएं जानी, जिसमें लोगों ने बताया कि नगर की सड़कें खस्ताहाल हो रही है और पिपलवास रोड पर अतिक्रमण हो रखा है। इसके अलावा लोगों ने बिजली, पानी सहित नगर पालिका द्वारा कोई विकास कार्य नहीं करवाने की शिकायत की।
  यात्रा में महिलाओं ने भी शामिल होकर दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को समस्याओं से अवगत करवाया। महिलाओं ने बताया कि वर्तमान में पेयजल की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल सप्लाई का कोई निश्चित समय नहीं है। महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
  जन संवाद यात्रा के दौरान कानोड़ मण्डल अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, नगर पालिका पार्षद पारस नागौरी, भवानी सिंह चौहान, प्रकाश लक्षकार, राजु कामरिया, भीण्डर नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला भोजावत, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, रतनलाल लक्षकार, परसराम सोनी, रोड़ीलाल मोरवनिया, रघुनाथ लक्षकार, युवा अध्यक्ष मुकेश लक्षकार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments