Breaking News
Loading...

इस देश की मुस्लिम राजकुमारी सात लोगों के साथ होटल में संबंध बनाते हुए पकड़ी गई

   कतर की राजकुमारी लंदन के एक होटल में सात लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हुए पकड़ी गई हैं। राजकुमारी सालवा कतर के पूर्व प्रधानमंत्री हमद बिन जासिम बिन जबर आले सानी की बेटी हैं।
     मुस्लिम देश कतर की राजकुमारी सात युवकों के साथ एक होटल में अश्लील अवस्था में पकड़ी गई हैं। एक अंग्रेजी अखबार ने राजकुमारी के सेक्स स्कैंडल के पर्दाफाश का दावा किया है। अखबार के मुताबिक ब्रिटिश सुरक्षा बलों ने कतर की राजकुमारी को उस समय पकड़ लिया जब वह लंदन के एक अपार्टमेंट में सात युवकों के साथ सामूहिक यौन संबंध बना रही थीं।
    रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को तब शक हुआ जब उन्होंने राजकुमारी से संबंधित एक अपार्टमेंट में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा। अंदर जाने पर कतर राजकुमारी को तीन यूरोपीय पुरुषों के साथ सामूहिक रूप से यौन संबंध स्थापित करते पाया गया, जबकि उस संदिग्ध व्यक्ति के साथ चार पुरुष गैलरी में खड़े प्रतीक्षा कर रहे थे।
    संदिग्ध व्यक्ति ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने एक मध्यस्थता के हवाले से कतर के पूर्व प्रधानमंत्री हमद बिन जासिम बिन जबर आले सानी की बेटी राजकुमारी सलवा के साथ करार किया था कि पैसे के बदले में कुछ खास पुरुषों को उनके लिए उपलब्ध करवाएगा जो यौन संबंध के बारे में तजुरबा रखते हों।
    पुलिस ने कहा कि किसी पुरुष को ऐसे काम में इस्तेमाल करना ब्रिटिश कानून के विरुद्ध है क्योंकि ब्रिटिश कानून के तहत पुरुष वैश्यावृति में नहीं आता और यह अपराध है। सुरक्षा बलों के इस सवाल के जवाब में राजकुमारी ने कहा कि यह वैश्यावृति नहीं है और जहां तक बात है इन पुरुषों को पैसा देना का तो यह ब्रिटिश कानून का उल्लंघन नहीं है। एक अफसर ने बताते हुए कहा कि जब तक राजकुमारी के पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट है, उन पर कोई कार्रवाही नहीं हो सकती।
    पुलिस ने कतर के राजनयिक को इस घटना से अवगत करा दिया है। उन्होंने अपमान से बचने के लिए इस घटना को फैलने से रोकने की बात कही और साथ 5 करोड़ डॉलर इस दैनिक को देने की बात कही। मगर दैनिक ने उनकी पेशकश रद्द करते हुए इस घटना की वास्तविकता को राजकुमारी की तस्वीर के साथ प्रकाशित कर दी।