Breaking News
Loading...

पाकिस्तानी सोशलिस्ट ने मीडिया से कहा, भारत के पास वक्त नहीं है हमारे जैसे भिखारियों से लड़ने का!

   नरेंद्र मोदी के हुंकार के बाद से ही पाकिस्तान में काफी गहमा गहमी चल रही है, मीडिया वाले रोज किसी न किसी बुद्धिजीवी, नेता और सुरक्षा विशेषज्ञ को बुलाकर बहसबाजी करते दिख रहे है! लेकिन जो भी पाकिस्तानी थोड़ा समझदार है वो भारत की शक्ति को जनता है और मीडिया वालो को असलियत से रूबरू करता है! लेकिन मीडिया तो मीडिया है चाहे वो भारत की हो या पाकिस्तान की अपना धंदा चलाने के लिए रोज किसी न किसी को पकड़ लाती है लेकिन उन्हें सिर्फ यही जबाब मिलता है की भारत के मुकाबले पाकिस्तान कही नहीं टिकता!
     आज पाकिस्तान में हालात इतने बत्तर है की लोगो को साफ पिने का पानी तक नहीं मिल रहा है, गरीबो को रोज मररा की जरूरतों के लिए एड़ी चोटी एक करनी पद रही है ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के नेता और सेना अपने देश का विकाश करने के वजाए पडोसी मुल्को में आतंकवाद फ़ैलाने के लिए आतंकियों पर पैसे खर्च कर रही है!
      लेकिन अगर ये विडियो देखेंगे तो कहेंगे की इस सख्स ने पाकिस्तान को ऐना दिखाया है, पाकिस्तान हमेशा यही कहता है की भारत उसके खिलाफ साजिश कर रहा है, लेकिन पाकिस्तानी सरकार को पता होना चाहिए की कोई साजिश अपने बराबरी वालो के साथ करे तो फायदा भी होगा लेकिन पाकिस्तान जैसे गरीब देश के खिलाफ साजिश क्या करना वो तो वैसे ही अपने बोये हुए आतंकवाद को अब काट रहा है! पाकिस्तान ने पहले भारत के खिलाफ लड़ने के लिए आतंकी संगठन बनाये और अब वही आतंकी संगठन पाकिस्तानियों को हर रोज़ मार रहे हैं!
    आज पाकिस्तान अंदरूनी विद्रोह का सामना कर रहा है और वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान को एक और बांग्लादेश देखना पड़े, लेकिन अपनी गलतियों से सिखने के वजाय पाकिस्तान इनसब का ठीकरा भारत पर फोड़ रहा है!
    इसी मुद्दे पर पाकिस्तान के सोशल एक्टिविस्ट हसन निसार ने पाकिस्तान को आइना दिखा दिया !