कांग्रेस के बुजुर्ग सांसद ने महिला वकील से किया रेप

0
Image result for congress shadilal batra   कांग्रेस के 76 वर्षीय सांसद शादीलाल बत्रा के खिलाफ एक महिला वकील से रेप का मामला दर्ज हुआ है। सांसद बत्रा हरियाणा से राज्यसभा सदस्य हैं। महिला वकील का कहना है कि यह वारदात 3 दिन पहले अंजाम दी गई।
   मामला दिल्ली के तिलकमार्ग थाने में दर्ज कराया गया है. महिला वकील के मुताबिक वारदात 24 सितम्बर की है. महिला का आरोप है कि कुछ महिने पहले एक दोस्त के जरिए उसकी मुलाकात कांग्रेस नेता और सांसद शादीलाल बत्रा से हुई थी.
    महिला के मुताबिक सांसद ने अपने रसूख का दावा करते हुए उसे न्यायालय में नौकरी दिलाने की बात कही और महिला से नजदिकियां बढाईं. उसके बाद 24 सितंबर को सांसद साहब ने महिला को अपने फ्लैट में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.
    76 साल के शादीलाल रोहतक से विधायक भी रह चुके हैं और उनका पार्टी में अच्छा रसूख माना जाता है. लेकिन बलात्कार के मामले में फिलहाल वो घिरते नजर आ रहे हैं। हालांकी पुलिस ने महिला के आरोपों के बाद कांग्रेस सांसद के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि महिला के आरोपों की तहकीकात के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top