Breaking News
Loading...

मुहर्रम की मजलिस में संदिग्ध अवस्था में बुर्का पहने पकड़ा गया भाजपा नेता, मुस्लिमों ने कर दी जमकर ठुकाई

    गुजरात में मुस्लिमो के प्रवेश को लेकर कुछ हिंदुत्व दाल अपनी रोटियां सेक रहे है. वहीँ उसी दाल के कुछ लोग ऐसे है जो मुस्लिमों की मजलिसों में चोरी छुपे बुरका पहनकर जा रहे थे.
     आपको बताते चले कि यह मामला इलाहबाद का है जहाँ पर बीजेपी ज़िला पंचायत सदस्य पति वार्ड 40 मऊआइमा दिवितीए एवम विहिप ज़िला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव शनिवार की रात बुरका पहनकर मऊआइमा के मानी उमरपुर में आयोजित मोहर्रम की मजलिस में छिप कर पहुंच।
     मुहर्रम की मजलिस में जब महिलाओ को शक हुआ तो वह पर मौजूद अन्य महिलाओ ने जबरदस्ती उसकी पहचान करने की कोशिश की.
      जैसे तैसे कर उसका बुरका खुलवाया गया तो उसकी पोल पट्टी खुल गई. हलाकि स्थानीय लोगो का कहना है कि वह गड़बड़ी करने की नियत से मुस्लिम महिलाओ में छुपकर बैठा था लोगो ने उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस थाने ले गए.
    पोस्टर बेनर में खुद को भाजपा नेता हिन्दू अभिषेक यादव लिखने वाला अभिषेक इसके पहले दंगा व सांप्रदायिक विवाद भड़काने में जेल भी जा चूका है. उसने ज़िला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जेल में रहते हुए जीता था.