Breaking News
Loading...

पाकिस्तान को जवाब को सीमा पर लगेगी भारत की ये आग उगलने वाली तोप

Image may contain: fire
     पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पर तनाव के बीच हो रहे सीजफायर की समस्या का भारत ने हल खोज लिया है । पाकिस्तानी मोर्टारों के जवाब में भारत ने भी अपनी एक स्वदेशी तोप को सीमा पर लाने की तैयारी कर ली है । आग उगलने की मशीन कही जाने वाली इस तोप से अब पाकिस्तान की उस गोलाबारी का इलाज ढूंढ लिया गया है जिसे सीमा पार उसकी ओर से किया जाता रहा है ।
     पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर लगातार हो रहे सीजफायर और सीमा से घुसपैठ की कोशिशों के बीच भारतीय सेना ने सरहद पर सुरक्षा बढ़ा दी है । एक ओर जहां भारत की फौज ने सरहद पर हर गतिविधि को मॉनिटर करना शुरू किया है वहीं दूसरी ओर सीजफायर उल्लंघन की आड़ में भारत में घुस रहे आतंकियों को जवाब देने के लिए पूरी तैयारी हो गई है ।
     भारत की सेना द्वारा पिछले दिनों एक ऐसी तोप का सफल परीक्षण किया गया है जिससे 40 किमी दूर बैठे किसी दुश्मन को पल भर में नेस्तनाबूत किया जा सकता है.डीआरडीओ द्वारा सीमा सुरक्षा के लिए बनाई गई एक तोप से भारत पल भर में पाकिस्तान में बैठे दुश्मन के ठिकानों को पल भर में तबाह करने में सक्षम हो गया है ।
     मेक इन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत डीआरडीओ के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई इस पूर्ण स्वदेशी तोप का नाम धनुष रखा गया है । ये तोप पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और इससे पल भर में किसी भी दुश्मन को जला कर राख कर दिया जा सकता है ।भारतीय सेना और वैज्ञानिकों द्वारा 2016 के जुलाई महीनें में ही इस तोप का सफल परीक्षण किया जा चुका है जिसके बाद इसे सेना के बेड़े में शामिल करने की तैयारियां चल रही हैं । सेना के बेड़े में इससे पहले बोफोर्स तोपें भी मौजूद हैं ।