
भाजपा नेता प्रदीप जोशी उज्जैन के संभागीय संगठन मंत्री रह चुके है
पार्टी मे अब तक औरत बाज़ देखे थे ये लौंडे बाज़ पहली बार देखे है
भाजपा नेता प्रदीप जोशी सीडी कांड के युवक की रहस्यमय मृत्यु
कई दिनों से लापता था यह युवक

वही इस सेक्स कांड में गंभीर खुलासे भी हो रहे हैं जिसमें यह बात सामने आई है कि 7 मई को अंकुर की मौत हुई थी वहीं 8 मई को उसी के फेसबुक पर उसके आकस्मिक निधन की सूचना भी दी गई थी और अंतिम यात्रा का समय भी बताया गया था। जिससे यह सामने आ रहा है कि उसका फेसबुक अकाउंट कोई और चला रहा था। जिससे उसकी और अन्य युवाओं की अश्लील चैट और वीडियो भी वायरल हुए थे। 
