पटना।। बिहार के सरकारी अस्पतालों से गायब रहने वाले डॉक्टरों पर बिहार कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश कैबिनेट ने लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले 13 चिकित्सा पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है.
जिन चिकित्सकों को बर्खास्त किया गया है उनमें हैं- डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ शैलेश कुमार, डॉ अनु सिन्हा, डॉ चंद्र किशोर कुमार, डॉ मंजू लता ,डॉक्टर विभूति कुमार शामिल हैं।
इसके अलावे बिहार कैबिनेट नें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक कन्हैया लाल, डॉ प्रभात कुमार, डॉ संजय कुमार झा, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर सुनैना कुमारी, डॉ ब्रजेश नंदन कुमार, डॉक्टर मुक्ता मनीषी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.