
घटना के संबंध में बताया गया है कि मुम्बई के डोंगरी बाजार में अकबर शेख और इरफान शेख सब्जी बेचने का काम करते हैं। रविवार को दोनों ने जब अपनी दुकान खोली तो उन्हें प्याज गायब मिलीं। अकबर ने 112 किलो और इरफान ने 56 किलो प्याज बोरी में बिक्री के लिए रखे थे। दोनों की 168 किलो प्याज चोरी हो गई।
दोनों दुकानदारों ने आसपास प्याज की काफी पड़ताल की लेकिन प्याज का कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद दोनों डोंगरी पुलिस थाने पहुंचे और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्याज चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि प्याज चोरी का एक मामला दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। दो लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।