बांसवाड़ा/राजस्थान।। जिले के मोहकमपुरा में दुसरी बार लेम्स चुनाव में भाजपा की बल्ले-बल्ले हो गई है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहकमपुरा में कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड मोहकमपुरा के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित पूरा पैनल भाजपा के नाम कर लिया जिसमें सादर भाई भूरिया, बारु भाई परमार, धर्मेन्द्र निहरता, रखमा, कमलेश पारगी, रणजीत सिंह, नानालाल, देवां, सुखदेव भाभोर विजेता रहे, सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए है।
बतादे कि चुने हुए प्रतिनिधियों मे सभी सदस्य पहले की भाति निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वही किसानो ने भी भाजपा समर्थित सभी सदस्यों को जीता कर अपना कब्जा बरकरार रखा है। कार्यकर्ताओं ने भी पूरे जोश के साथ चुनावों में भाग लिया है।
इस पूरे चुनाव में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, मंडल अध्यक्ष राकेश वड़किया, मंडल महामंत्री एडवोकेट तोलसिंह हटीला, गौतम भाभोर, जनपद सदस्य वरसिंह भाई, सरपंच जीथीग भाई डामोर, भीमचंद् भाभोर, जनजाति मोर्चा के रेवन अड, रमेश वसुनिया, रेवन कटारा, हेम चंद डिंडोर, खातू, मंगला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वही कार्यकर्ताओं ने अपने सारे सदस्यों की जीत पर ढोल धमाके और पटाखे छोड़कर सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया एवं भाजपा की जीत पर खुशी जताई है। उक्त जानकारी खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष राकेश वडखिया ने दी है।
कोटड़ा में डामोर ने कांग्रेस को सिखाया सबक
वही जिले के कोटड़ा में भी कांग्रेस लेम्स चुनाव में चित हो गई है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पुर्व विधायक व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लेम्स चुनाव में बाजी मारी है। बतादें की बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में कोटड़ा राणगा में हूए कृषि बहुउद्देशीय सहकारी समिति लिमिटेड कोटडा राणगा के चुनाव आज संपन्न हुए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी समर्थित पूरा पैनल विजेता रहा, जिसमें सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए।
चुने हुए प्रतिनिधियों मे रमेश नाथू, श्रीमती धन्ना, लक्ष्मण, कालू, सोहनलाल, प्रकाश, श्रीमती लक्ष्मी, ईश्वर, अर्जुन, हालु निनामा, लक्ष्मण मईडा आदि सभी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वही लोगो ने भाजपा समर्थित सभी सदस्यों को जीता कर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा है।
मौके पर कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया एवं इस पूरे चुनाव में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, मंडल अध्यक्ष राकेश वड़किया, मंडल महामंत्री एडवोकेट तोलसिंह हटीला, जनपद सदस्य नाथूभाई मईडा, कोटडा सरपंच आशा देवी डामोर, खजुरा सरपंच सोहनलाल देवदा, गोपालपुरा सरपंच मानसिंह डाबी, शोभावटी सरपंच शांतिलाल कटारा, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कल्लू भाई निनामा, बादर भाई दामा, तेजीया भाई डाबी, पुना भाई, मानसिंह भाई डामोर एवं सभी पंचायतों के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं ने अपने सारे सदस्यों की जीत पर ढोल धमाके और पटाखे छोड़कर सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया एवं भाजपा की जीत पर खुशियां जताई है।