Breaking News
Loading...

जो भी मेरी बेटी से शादी करेगा उसे मैं 400 करोड़ रुपए दूंगा – अरबपति पिता

    अगर आप शादी करना चाहते हैं और पैसे की समस्या को लेकर परेशान हैं, तो एक व्यक्ति आपकी इस समस्या का समाधान निकाल सकता है। अगर आपने इस व्यक्ति की बात मान ली तो यह आपको एक या दो करोड़ नही बल्कि पूरे 400 करोड़ रुपए बतौर दहेज के रुप में देगा। यह घोषणा चीन के अरबपति सेसिल चाओ जे सुंग ने की है। सेसिल ने अपनी समरैंगिक बेटी से विवाह करने वाले शख्स को 18 करोड़ डॉलर देने का वादा किया है।