Breaking News
Loading...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मुझ पर लाइन मारकर मेरा मोबाइल नंबर मांगते है

   पाकिस्‍तान के लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो ओवर द एज में कराची की रहने वाली असमा राजपूत ने पाक प्रधानमंत्री पर यह सनसनीखेज आरोप लगाए। युवती का यह भी कहना था कि पाक प्रधानमंत्री ने उसका फोन नंबर भी मांगा। इतना ही नहीं उसने पाक के पूर्व तानाशाह और राष्ट्रपति रहे परवेज मुशर्रफ पर भी ऐसे ही आरोप मढ़े। कहा वो भी खूबसूरत लड़कियों को देखकर लाइन मारते हैं।
    यू ट्यूब पर यह इंटरव्यू बीते 7 जुलाई को ही अपलोड किया गया है। जिसमें दिख रहा है कि कार्यक्रम में ऑडिशन देने आई युवती असमा राजपूत से उनके एक अनुभव के बारे में शो प्रजेंटर वकार जाका ने पूछा था कि आपने इसमें लिखी है लाइन मारने वाली बात। क्या मतलब है इसका। 
    इसके जवाब में असमा राजपूत ने कहा हां यह मेरा अनुभव है मुझ पर किसी ने लाइन मारी थी। वकार जाका ने पूछा कि क्या आप उसका नाम बात सकती हैं, इस पर असमा का जवाब था कि अगर मैं उनका नाम बता दूंगी तो आपका शो बंद भी हो सकता है।