Breaking News
Loading...

छात्र ने कॉपी में लिखा 'आइ लव यू', और फिर टीचर ने ...

छात्र ने कॉपी में लिखा 'आइ लव यू', टीचर ने आंख मूंद कर दे दिए 33 में से 37....आंख मूंद कर दे दिए 33 में से 37....
       ग्रेजुएशन के एक छात्र ने अपनी कॉपी पर 'आइ लव यू' लिख दिया तो टीचर ने भी आंख मूंद कर उसे 33 में से 37 अंक दे दिए। यह मामला आगरा के अंबेडकर विवि का है। इस मामले में कुलाधिपति द्वारा रिपोर्ट मांगे जाने से विवि में खलबली मची हुई है। विवि में बीए, बीएससी, बीकॉम की 50 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। 
       कॉपी में छात्रों ने सवाल के जवाब भी अटपटे लिखे हैं। किसी ने भाजपा का चुनाव चिन्ह बना दिया है तो किसी ने शादी के लिए पास करने की अपील की है। जवाब में सवाल को ही एक पन्ने में लिख दिया है। कुलसचिव केएन सिंह ने बताया कि मूल्यांकन में अन्य विवि के फर्जी शिक्षक पकड़े गए हैं। उनका ब्योरा तैयार किया जा रहा है। इस तरह के मामलों में विवि स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परीक्षकों के माफी मांगने पर उन्हें छोड़ दिया गया। इस बारे में विवि ने रिकॉर्ड तक तैयार नहीं किया है।