Breaking News
Loading...

थानेदार-पंचों के सामने हुआ फूहड़ डांस, महिलाएं हुईं शर्म से 'पानी-पानी'

Image may contain: one or more people    राजस्‍थान कोटा संभाग बूँदी जिले के समीप देई कस्बे के आजाद रंगमंच पर चल रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में स्‍कार्पियन्‍स आर्केस्ट्रा पार्टी गुमानपुरा रोड कोटा के कलाकारों ने अश्लील डांस कर दर्शकों को शर्म से 'पानी-पानी' कर दिया। कलाकारों की फूहड़ हरकतों व अश्लील डांस से पाण्डाल में बैठी युवतियां व महिलाएं शर्मिंदा हो गई। गौरतलब है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबा बख्तावर मेले के समापन पर आयोजित किया गया था।