Breaking News
Loading...

ये शख्स जब भी रास्ते से गुजरता है तो लोग इसे देखकर डर जाते है..

    कहते हैं सभी इंसान एक जैसे नहीं होते। दुनिया में एेसे कई शख्स है जो कोई न कोई न बीमारी से पीड़ित है। एेसा ही एक शख्स चीन का रहने वाला है, जिसका नाम Xia Yuanhai है। ये शख्स जब भी रास्ते से गुजरता है तो लोग इसे देखकर डर जाते है। लोग उने एलियन कह कर बुलाते है क्योंकि इसका चेहरा एलियन की तरह दिखता है।
     इस शख्स की उम्र बढ़ने के साथ-साथ इसका चेहरा एलियन जैसा होता जा रहा है। यह बचपन से ही असाधारण दिखते थे लेकिन बाद में पता चला कि वह हैपरप्लेसिया नामक बीमारी के शिकार है। शुरूआत में ध्यान न देने के कारण यह बीमारी गंभीर हो गई। अब वह अपना चेहरा सामान्य इंसान की तरह करना चाहते है ताकि लोग इनसे न डरे। यह इस बीमारी का इलाज करवाने के लिए पैसे जुटा रहे है ताकि वह जल्द ठीक हो सकें। यह भी बाकी लोगों की तरह सामान्य जीवन जीना चाहते है।