Breaking News
Loading...

कन्हैया के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर बजरंग सेना मेवाड़ की मातृशक्ति द्वारा किया गया प्रदर्शन

  उदयपुर/राजस्थान।। गिरिराज सिंह सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि कन्हैया के हत्यारों को फांसी की मांग के लिए बजरंग सेना मेवाड़ की मातृशक्ति द्वारा हिरण मंगरी सेक्टर 6 में प्रदर्शन किया गया। 
   जानकारी अनुसार कन्हैया के हत्यारों को शीघ्र फांसी की मांग को लेकर मेवाड़ की मातृशक्ति द्वारा प्रदर्शन कर मांग की गई। साथ ही वहां के व्यक्तियों से संपर्क कर आगाह किया की आने वाले समय में वह अपनी मांग को सांसदों के समक्ष रखने हेतु पोस्टकार्ड अभियान प्रारंभ करेगी, जिनको वह संसद भवन दिल्ली भेजेंगे। 
   प्रदर्शन में बजरंग सेना मेवाड़ की अध्यक्ष बसंती देवी वैष्णव, वीणा राजगुरु, कंचन टांक, ज्योति सालवी, हेमलता हाड़ा, अनु सिकलीगर, कंकू बाई, राधा जेलिया, रुकमणी कुंवर आदि उपस्थित थे।