Breaking News
Loading...

पहले रतन टाटा का चेक ठुकराया, अब क्यों पछता रहा है निलेश?

  मुंबई/महाराष्ट्र।। झुग्गी में रहने वाले निलेश ने रतन टाटा जी के जन्मदिन पर एक पेंटिंग गिफ्ट की थी, जिससे खुश होकर रतन टाटा जी ने निलेश को क़रीब 70 लाख का चेक दिया था ताकि वह एक घर खरीद सके। लेकिन निलेश ने खुददारी दिखाई और चेक लेने से मना कर दिया और कहा कि मुझे पैसे नहीं काम चाहिए। 
Nilesh Painting for Ratan Tata
  रतन टाटा ने निलेश की 21 पेंटिंग ताज होटल में लगवा दी, अब कई महीने हो गए लेकिन अभी तक नीलेश की एक भी पेंटिंग नहीं बिकी। अब ना ही निलेश के पास काम है और ना ही पैसे। वही निलेश रतन टाटा से दोबारा मिलना चाहता है लेकिन उसका आरोप है कि टाटा के अधिकारी उससे मिलने नहीं दे रहे।