क्षत्रिय धनगर समाज सेवा संस्थान की कार्यकारिणी गठित, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
Headline News
Loading...

Ads Area

क्षत्रिय धनगर समाज सेवा संस्थान की कार्यकारिणी गठित, निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

 उदयपुर/राजस्थान।। ग्राम डाँगीयों का गुड़ा जिला उदयपुर में क्षत्रिय धनगर समाज सेवा संस्थान की नवीन कार्यकारिणी का गठन निम्नानुसार सर्वसम्मति से सम्पन्न किया गया, जिसमें पूनमचंद धानापूने अध्यक्ष, सम्भाग सचिव पद पर गोवर्धनलाल धानापूने, वरदिचन्दजी बारगल उपाध्यक्ष, धुलचन्द जी जोरे कोषाध्यक्ष चुना गया। 
 वही गंगारामजी बारगल को सचिव, रमेश धानापूने महामंत्री, राजुलाल बावरे सूचना एवं प्रचार मंत्री, बंशीलाल जोरे, भेरुलाल जोरे सलाहकार, प्यारजी भोण्डवें संगठन मंत्री, लोगर जी बावरे सरंक्षक मंत्री, हरीश जोरे, सुन्दर भोण्डवे, मांगीलाल बारगल, प्रकाश बारगल मंत्री, खेमराज धानापूने, नर्बदा शंकर धानापूने, कैलाश भोण्डवे, राधेश्याम बारगल, नारुलाल बारगल, रतनलाल भोण्डवे, किशन भोण्डवे संगठन मंत्री, कालुलाल भोण्डवे, शिवशंकर बारगल मंत्री, मांगीलाल जोरे, खेलमंत्री देशराज बारगल, बालुराम बारगल सरंक्षे, नरेश वावरे, राधेश्याम बारगल चुने गए। 

Post a Comment

0 Comments